mpbreakingnews

विनोद खन्ना ने अपने से 21 साल छोटी एक्ट्रेस संग किया रोमांस किसिंग सीन देख पिता रह गए हैरान फिल्म बनी हिट

mpbreakingnews

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना ने 1988 में आई फिल्म दयावान में खुद से 21 साल छोटी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ रोमांटिक किरदार निभाया था, जिससे काफी चर्चा हुई थी।

mpbreakingnews

इस फिल्म में दोनों के बीच एक इंटीमेट और किसिंग सीन ने खूब सुर्खियां बटोरीं। आज भी फिल्म को इसके बोल्ड कंटेंट के लिए याद किया जाता है।

mpbreakingnews

जब ‘दयावान’ की शूटिंग हुई, तब माधुरी दीक्षित मात्र 21 वर्ष की थीं, जबकि विनोद खन्ना 42 के हो चुके थे। यह उम्र का फासला भी फिल्म को चर्चा में लाने का कारण बना।

mpbreakingnews

रिपोर्ट्स के अनुसार, शूटिंग के दौरान एक इंटीमेट सीन में विनोद खन्ना थोड़े बेकाबू हो गए थे, जिससे माधुरी दीक्षित असहज हो गईं और उन्होंने निर्देशक से इसकी शिकायत भी की थी।

mpbreakingnews

IMDb की रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद खन्ना के पिता जब ‘दयावान’ का प्रीमियर देखने पहुंचे, तो फिल्म में अपने बेटे का किसिंग सीन देखकर शॉक्ड रह गए थे।

mpbreakingnews

बॉलीवुड में उम्र में बड़ा फासला रखने वाले कपल्स का ट्रेंड नया नहीं है। अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी से लेकर अक्षय कुमार और सारा अली खान तक, कई एक्टर यंग एक्ट्रेसेस संग स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।

mpbreakingnews

दयावान का निर्देशन किया था फिरोज खान ने, और फिल्म की कहानी मणिरत्नम ने दी थी। इसके अन्य कलाकारों में अमरीश पुरी, अमला और आदित्य पंचोली जैसे नाम शामिल थे।

mpbreakingnews

विनोद खन्ना ने नूतन, हेमा मालिनी जैसी दिग्गज ऐक्ट्रिस के साथ भी काम किया और अमिताभ बच्चन व राजेश खन्ना जैसे सितारों को भी चुनौती दी। ‘दयावान’ उनके करियर की बहुत  चर्चित फिल्मों में एक रही।

1994 की हिट फिल्म के सीन में श्रीदेवी घबरा गईं तो रवीना ने गायत्री मंत्र जपना शुरू कर दिया