Vivo ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन का नाम Vivo X Fold प्लस है। आइए जानें इसके फीचर्स और कीमत।
Vivo X Fold प्लस पिछले मॉडल Vivo Fold X का उत्तराधिकारी है। इसमें बड़ी बैटरी और तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है।
Vivo X Fold Plus को Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC से लैस किया गया है। यह एंड्रॉयड 12 पर आधारित है।
Vivo X Fold Plus की इनर स्क्रीन साइज़ 8.03 इंच और आउटर स्क्रीन जीजे 6.53 इंच है। स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
आउटर और इनर दोनों ही डिस्प्ले में अल्ट्रासोनिक स्कैनर दिया दिया गया है। फिलहाल इस स्मार्टफोन का प्री-ऑर्डर 29 सितंबर से चीन में शुरू होगा।
स्मार्टफोन के दो स्टोरेज वेरिएन्ट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत भी अलग है। 12जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 1,13,549 रुपये है। 12 जीबी रैम+512जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 1,24,905 रुपये है।
स्मार्टफोन में Quad कैमरा सेटअप दिया गया है। Vivo X Fold Plus में 4,730mAh की बैटरी के साथ 50W की वायरलेस चार्जिंग और 80W फास्ट फास्ट चार्जिंग सुविधा है।