Vivo Y75s 5G हुआ स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च

Vivo Y75s 5G स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है, अहम खासियतों की बात करें तो इस वीवो स्मार्टफोन को 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और मीडियाटेक प्रोसेसर से पैक्ड किया गया है. 

इस वीवो स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1899 (लगभग 22,000 रुपये) है. वहीं, 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2199 (लगभग 25,000 रुपये) है. फोन को ब्लैक और अन्य ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा गया है.

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स कसे लिए माली जी57 जीपीयू दिया गया है.

फोन में 12 जीबी तक LPPDR4x रैम और 256 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज दी गई है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है.

फोन के पिछले हिस्से में तीन रियकर कैमरे दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा,