नवरात्री के इन नौ दिनों में माँ के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती हैं 

देवी माँ के विशेष रंग के कपड़े पहनकर पूजा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता हैं 

माँ के किस स्वरूप के साथ कौनसा रंग शुभ रहेगा आइए जानते हैं 

माँ शैलपुत्री को सफेद रंग अति प्रिय हैं सफेद रंग शुद्धता और शांति का प्रतीक होता हैं इसे पहनने से आत्मविश्वास बढ़ता हैं

पहले दिन सफेद 

दूसरे दिन ब्रह्माचारिणी की पूजा की जाती हैं लाल रंग साहस,पराक्रम और प्रेम का प्रतीक होता हैं इसे धारण करने से माँ का आशीर्वाद हमे मिलता हैं

दूसरे दिन लाल  

नारंगी रंग धारण करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं इस दिन माँ की पूजा करते समय नारंगी रंग के कपडे अवश्य धारण करें

तीसरे दिन नारंगी रंग 

इस दिन माँ कुष्मांडा को प्रिय पील रंग धारण करने से जीवन में उमंग का संचार होता हैं

चौथे दिन पीला रंग 

पांचवे दिन माँ स्कंदमाता की पूजा करते समय हरे रंग के वस्त्र पहनने चाहिए इससे जीवन में कुछ नया करने की ऊर्जा हमें प्राप्त होती हैं

पांचवें दिन हरा रंग 

इस दिन ग्रे रंग के कपड़े पहनने से माँ कात्यानी की विशेष कृपा बरसती हैं

छठे दिन ग्रे रंग 

इस दिन माँ कालरात्रि की पूजा की जाती हैं नीला रंग निडरता का प्रतीक हैं नील नीला रंग पहनने से माँ प्रसन्न होती हैं

सातवें दिन नीला रंग 

माँ महागौरी को जमुनी रंग अति प्रिय हैं इस दिन जमुनी रंग की साड़ी पहनकर ही माँ का पूजन करें

आठवें दिन जमुनी रंग 

नवरात्र के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है गुलाबी रंग के कपडे पहनने से आपको परिवार और दोस्तों  से बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद मिलेगा

नौवें दिन गुलाबी रंग 

नवरात्री की पंचमी तिथि के दिन पंडित प्रदीप मिश्रा जी का ये उपाय जरुर करें, विवाह में आ रही सारी बाधाएँ होगी दूर