mpbreakingnews
रिश्ते में बढ़ती खामोशी का कारण क्या है? Silent Treatment के पीछे की वजह जानें और इसे संभालने का सही उपाय खोजें।
mpbreakingnews
जब गुस्सा बहुत ज्यादा होता है, तो कुछ लोग अपनी नाराजगी शब्दों में नहीं कह पाते और चुप रहना बेहतर समझते हैं।
mpbreakingnews
अगर किसी को लगता है कि उसकी ईमोशन को इम्पॉर्टन्स नहीं दी जा रही, तो वह Silent Treatment अपनाकर अपनी नाराजगी जाहिर कर सकता है।
mpbreakingnews
कई बार लोग किसी बहस या विवाद को टालने के लिए चुप्पी साध लेते हैं ताकि स्थिति और न बिगड़े।
mpbreakingnews
जब किसी को लगता है कि उनकी ईमोशन को सही से नहीं समझा जा रहा, तो वे खुद को धीरे-धीरे अलग करने लगते हैं।
mpbreakingnews
कुछ लोग Silent Treatment को एक हथियार की तरह इस्तेमाल करते हैं ताकि वे अपने पार्टनर पर दबाव बना सकें।
mpbreakingnews
अगर किसी को उम्मीद हो कि दूसरा माफी मांगेगा और ऐसा नहीं होता, तो वह Silent Treatment देने लग सकता है।
mpbreakingnews
जब किसी को लगता है कि उसका पार्टनर उसकी जरूरतों को नजरअंदाज कर रहा है, तो वह चुप रहकर अपनी इम्पॉर्टन्स जताने की कोशिश कर सकता है।
mpbreakingnews
कुछ लोग गुस्सा या तकलीफ से बचने के लिए चुप रहकर अपनी ईमोशन को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं।
पार्टनर का पजेसिव होना या जताना सही है या गलत? क्या आप इसे प्यार की निशानी मानते हैं? ऐसी आदत रिश्ते पर नकारात्मक असर क्यों डाल सकती है?
ये भी पढ़ें
Learn more