पूजा मे  चड़ाए  हुए  फूल का क्या करे ?

हिंदू धर्म मे पूजा पाठ का बोहत बड़ा महत्व है  भगवान की कृपा  [पाने के लिए  फूल प्रसाद हम चढ़ाते  है ।

पूजा के समय जो फूल देवी - देवताओ को चढ़ाते है वो फिर बदमे फैक देते है लेकिन यह करना सही नहीं है .

आज हम आपको बताएंगे की  पूजा मे चढ़ाए हुए फूलों का बदमे क्या करना है जबकि फूल को ऐसे ही नहीं फैक ना है

धर्म शास्त्रों के अनुसार जब भगवान की पूजा मे फूल चढ़ाते हो  फिर जो  चढ़ाए हुए फूल को ऐसे ही नहीं फैकना है  इसके भी कुछ नियम होते है

पूजा पाठ के दौरान केवल पवित्र चीजों को ही लिया जाता है  ओर जो पूजा मे फूल इस्तेमाल होते है वो भी पवित्र होते है

कई लोग फूलों को नदी मे प्रवाहित कर देते है यह करना भी सही है लेकिन इससे पर्यावरण को भी नुकसान होता है

सबसे सही तरीका है जो भी फूल भगवान को चढ़ाते हो वो सब इकट्टा  करके उसका खाद बना लो  वो खाद मिट्टी मे घुल जायेगे ओर इससे भगवान का निरादर भी नहीं होगा

यहा दी गई खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है किसी भी विशेष  जानकारी के लिए अपने विशेषज्ञ को संपर्क करे

सिर्फ 8 सेकंड में किसी के प्रति हो सकते हैं आकर्षित, जानिए ऐसे ही 10 दिलचस्प मनोवैज्ञानिक तथ्य

यह भी पढ़े