घर पर आये मेहमानों के लिए गर्मी मे क्या ठंडा बनाये
अगर आपके घर कोई आता है तो उसे आप झटपट नींबू पानी बना कर दे सकते हैं | यह गर्मियों के दिन में बहुत राहत दिलाता है
आप घर पर फटाफट वाटरमेलन जूस बना सकते हैं और इसमे काले नमक का उपयोग करे |
अगर आप कहीं सुबह-सुबह बाहर जा रहे हैं तो आप केले का शेक बना कर पी सकते हैं, इससे आपको जल्दी भूख नहीं लगती है l
अगर आपके घर में मेहमान आ गए है और आप को कुछ मीठा बनाना है तो आप ठंडाई भी बना सकते हैं |
आप बहुत थक गए हैं और नींद नहीं आ रहे हैं तो आप बादाम मिल्क भी पी सकते हैं और इससे आपको बहुत ही अच्छी नींद आएगी |
गर्मियों के दिनों में बटर मिल्क बहुत ही ज्यादा काम करती है और आपको लू से बचाती है |
अगर आप कुछ स्पेशल पीना चाहते हैं तो आप आइसक्रीम से बनी वनीला शेक पी सकते है | यह गर्मियों के लिए अच्छी होती है |
चॉकलेट और आइसक्रीम से भरपूर ओरियो शेख बहुत टेस्टी लगता है l
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहाँ click करें l
Arrow