बहुत जल्द WhatsApp पर नए फीचर्स मिलने वाले हैं, जो आपकी चैटिंग को और भी मजेदार, आसान और सुरक्षित बना देंगे।
फिलहाल WhatsApp ग्रुप के मेंबर्स के नंबर को बढ़ाने पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में एक ग्रुप में 1,024 मेम्बर शामिल हो पाएंगे।
WhatsApp स्टेटस को छुपाने के फीचर पर भी काम कर रहा है। बहुत जल्द यूजर्स अपने ऑनलाइन स्टेटस को हाइड कर पाएंगे।
इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह WhatsApp यूजर्स भी स्टेटस पर रिएक्ट कर पाएंगे। यूजर्स को इमोजी के ऑप्शन स्टोरी के पास नजर आएंगे।
बहुत जल्द WhatsApp अपने भेजे गए मैसेज को घंटों के बाद भी डिलीट कर पाएंगे। फिलहाल मैसेज को डिलीट फॉर एव्रीवन करने का ऑप्शन 1 घंटा, 8 मिनट और 16 सेकेंड के लिए होता है।
WhatsApp फिलहाल ऐड्मिन डिलीट के ऑप्शन पर भी काम कर रहा है। इस फीचर के तहत ग्रुप ऐड्मिन ग्रुप के किसी भी मैसेज को डिलीट पर पाएगा।