mpbreakingnews

"टीवी की मशहूर चंद्रकांता अब कहां हैं और कैसी हैं उनकी ज़िंदगी? बॉलीवुड से दूरी बना चुकी हैं और अब एक नए रास्ते पर चल पड़ी हैं।"

mpbreakingnews

90 के दशक में 'चंद्रकांता' शो से मशहूर हुईं शिखा स्वरूप ने दर्शकों के दिलों में राज कर लिया था, लेकिन कुछ ही सालों में वह ग्लैमर वर्ल्ड से अचानक गायब हो गईं।

mpbreakingnews

शिखा को चंद्रकांता ने रातों-रात सुपरस्टार बना दिया, पर इंडस्ट्री में लंबा टिकाव नहीं मिल सका और धीरे-धीरे वह पर्दे से दूर होती गईं।

mpbreakingnews

टीवी और फिल्मों में काम करने के बावजूद उन्हें चंद्रकांता जैसी पहचान दोबारा नहीं मिल सकी और वे बॉलीवुड में खुद को स्थापित नहीं कर पाईं।

mpbreakingnews

कम ही लोग जानते हैं कि शिखा स्वरूप ने 1988 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब भी जीता था, जो उनकी multitalented का प्रमाण है।

mpbreakingnews

उसी साल उन्होंने ऑल इंडिया पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी जीता, जिससे उनकी खेल प्रतिभा भी सामने आई।

mpbreakingnews

ऐक्टिंग से पहले शिखा एक सफल मॉडल रह चुकी थीं और उन्होंने भारत और विदेशों में मिलाकर 400 से अधिक फैशन शो किए थे।

mpbreakingnews

'तहलका', 'पुलिसवाला गुंडा', 'कैदी कानून' जैसी 11 फिल्मों में लीड रोल निभाने के बावजूद बॉलीवुड में उन्हें बड़ा ब्रेक नहीं मिल पाया।

mpbreakingnews

अब शिखा स्वरूप फिर से मॉडलिंग की दुनिया में लौट चुकी हैं और फैशन इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, लेकिन टीवी या फिल्मों से पूरी तरह दूर हैं।

यह हीरोइन लाइटमैन के साथ ज़मीन पर बैठकर खाती थी खाना, एंकर से सुपरस्टार बनने तक का सफर, लेकिन पूरी ज़िंदगी झेलती रही ‘दूसरी औरत’ का ठप्पा।