Spider Plant -रूम को सुंदर बनाने के लिए आप इसे हैंगिंग प्लांट (hanging plant) के रूप में भी लगा सकते हैं।
Money Plant- कुछ लोग मनी प्लांट को पैसो का पेड़ भी कहते हैं।यह कार्बन डाइ ऑक्साइड (CO2) को अवशोषित कर ऑक्सीजन छोड़ता है और हवा को शुद्ध करता है।
Pothos- इसे आप अपने घर, कमरे, सीढियों और खिड़की कही भी लगा सकते हैं।पोथोस को ग्रोथ करने के लिए ज्यादा रोशनी की आवश्यकता नहीं पड़ती I
Snake Plant - इस पौधे को ज्यादा धूप और पानी की आवश्यकता नहीं होती है,इस पौधे की सबसे अच्छी बात यह होती है कि यह रात के समय ऑक्सीजन भी छोड़ता है।
Areca Palm - एरिका पाम एक ऐसा पौधा है जो हवा से कार्बन मोनोऑक्साइड जहरीली गैस को हटाने का काम करता है और कई तरह की बीमारियों से भी बचाता है।
Gerbera Daisy- जरबेरा डेज़ी पौधा दिखने में बेहद आकर्षक होता है। इसमें पत्तों के साथ फूल भी होते हैं। जरबेरा डेजी को आप अपने कमरे या घर में लगा सकते हैं यह आपके कमरे की हवा को शुद्ध करने का काम करेगा।
Boston Fern - इसे आप घर के अंदर या अपनी बालकनी में रख सकते हैं। इस पौधे को ग्रोथ करने के लिए ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है,ध्यान रखें कि इस पौधे लगे गमले की मिट्टी में नमी बनी रहे।