mpbreakingnews

साई धनशिका हैं कौन? 47 साल का ये एक्टर से रचाएंगी शादी, सबके सामने किया ऐलान, शादी की तारीख भी बताई।

mpbreakingnews

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर ऐक्ट्रिस साई धनशिका ने खुलकर ऐलान किया है कि वह 29 अगस्त को ऐक्टर विशाल से शादी करेंगी, जिससे उन्होंने अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है।

mpbreakingnews

 35 वर्षीय साई धनशिका खुद से 12 साल बड़े, 47 साल के ऐक्टर विशाल से विवाह करने जा रही हैं। दोनों का रिश्ता अब सबके सामने स्वीकार हो चुका है। 

mpbreakingnews

धनशिका ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से विशाल को जानती हैं और समय के साथ उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

mpbreakingnews

अपनी फिल्म ‘योगी दा’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उन्होंने पब्लिक्ली  विशाल को "आई लव यू" कहकर सभी को चौंका दिया।

mpbreakingnews

धनशिका ने 2006 से अपने करियर की शुरुआत की और तमिल, कन्नड़, मलयालम व तेलुगु सिनेमा में काम करके एक अलग पहचान बनाई।

mpbreakingnews

साल 2016 की सुपरहिट फिल्म कबाली में उन्होंने रजनीकांत की बेटी की रोल निभाई, जिससे उन्हें काफी फेम मिली।

mpbreakingnews

साई ने तमिल के अलावा कन्नड़, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में भी बेहतरीन काम किया है, जिसमें सोलो और दक्षिणा जैसी फिल्में शामिल हैं।

mpbreakingnews

अब धनशिका और विशाल की सगाई जल्द ही होने जा रही है और दोनों 29 अगस्त 2025 को सात फेरे लेंगे, जिससे उनके पर्सनल लाइफ का नया चैप्टर शुरू होगा।

2010 में हीरो की मां बनी थीं, 2025 में ऐसा बदला अंदाज़ कि देखकर यकीन नहीं होगा – इस एक्ट्रेस की तस्वीरें आपको चौंका देंगी।