mpbreakingnews

लड़ाई के बाद सबसे पहले बात कौन करे इसी बात पर भी हो जाता है नया झगड़ा! जानिए पैचअप करने का सही तरीका

mpbreakingnews

किसी भी रिश्ते में बहस या तकरार सामान्य है, लेकिन झगड़े के बाद संवाद पूरी तरह बंद कर देना रिश्ते को कमजोर कर सकता है।

mpbreakingnews

अक्सर दोनों पक्ष चाहते हैं कि सामने वाला पहल करे, पर यह सोच ही रिश्ते में और खटास भर देती है। झुकना कमजोरी नहीं, समझदारी है।

mpbreakingnews

झगड़े के समय गुस्सा, चोट, और अपमान जैसी भावनाएं हावी हो जाती हैं, जिससे खुद को सही और सामने वाले को गलत समझने का भ्रम पैदा होता है।

mpbreakingnews

किसी भी रिश्ते की मजबूती की जड़ होती है खुलकर बातचीत। बात करना यह दर्शाता है कि रिश्ता आपके लिए अहमियत रखता है।

mpbreakingnews

गुस्से में तुरंत बात करने के बजाय पहले खुद को शांत करें, फिर ठंडे दिमाग से बात शुरू करें।

mpbreakingnews

मैसेज की बजाय कॉल या आमने-सामने मुलाकात में बात करें, इससे फीलिंग बेहतर तरीके से समझी और जताई जा सकती हैं।

mpbreakingnews

'मैं क्यों झुकूं' जैसी सोच छोड़ें। माफी माँगना हार नहीं, बल्कि ईमोशनल समझदारी का प्रतीक है।

mpbreakingnews

सोल्यूशंस तब निकलता है जब दोनों पक्ष एक-दूसरे की बातें ध्यान से सुनें और फ्यूचर में झगड़े न हों, इसके लिए मिलकर रास्ता निकालें।

हर रिश्ते में तकरार होना आम बात है, लेकिन लड़ाई के बाद ये 3 काम कर लें तो टूटता रिश्ता भी फिर से जुड़ सकता है – एक्सपर्ट ने बताए कारगर उपाय