mpbreakingnews

बार-बार टॉक्सिक पार्टनर क्यों मिलते हैं जवाब आपके अंदर है खुद को ऐसे समझें

mpbreakingnews

अगर आप हर बार एक जैसे नेचर वाले, टॉक्सिक इंसान की तरफ आकर्षित हो रहे हैं, तो ये इत्तेफाक नहीं, बल्कि ट्रॉमा डेटिंग का संकेत हो सकता है। बार-बार दुख देने वाले रिश्तों में फंसना आपकी मनोस्थिति से जुड़ा होता है।

mpbreakingnews

ट्रॉमा डेटिंग वह स्थिति होती है जब व्यक्ति अनजाने में उसी तरह के इंसान को डेट करता है जो उसके पुराने दर्दनाक रिश्तों की याद दिलाता है। ये रिश्ते बाहर से रोमांटिक लग सकते हैं, लेकिन अंदर से दर्द और इमोशनल टॉर्चर से भरे होते हैं।

mpbreakingnews

जिन लोगों ने बचपन में इमोशनल नेग्लेक्ट या रिजेक्शन झेला है, उनके लिए दर्द सामान्य बन जाता है। ऐसे लोग खुद को प्यार के लायक नहीं समझते और इसी कारण वे बार-बार टॉक्सिक पैटर्न में फंसते हैं।

mpbreakingnews

अगर आपका पार्टनर आपको इग्नोर करता है, आपकी इज्जत नहीं करता, या हर बार आपको सफाई देनी पड़ती है—तो ये रेड फ्लैग्स हैं। खुद पर संदेह होना और ये सोचना कि “शायद समय के साथ सब ठीक हो जाएगा” भी ट्रॉमा डेटिंग की पहचान हैं।

mpbreakingnews

अगर आप बार-बार एक जैसे दर्दभरे रिश्ते में फंसते हैं, तो कुछ समय के लिए डेटिंग से ब्रेक लें। खुद को जानने का मौका दें और समझें कि आपकी जरूरतें क्या हैं और आप किस तरह के रिश्ते डिजर्व करते हैं।

mpbreakingnews

अपने डेटिंग पैटर्न को समझने के लिए रोजाना अपनी फीलिंग्स और रिएक्शन्स को जर्नल में लिखें। इससे आपको अपने ट्रिगर्स और अट्रैक्शन पैटर्न की गहराई से समझ मिलेगी।

mpbreakingnews

सेल्फ लव और सेल्फ रिस्पेक्ट के बिना हेल्दी रिलेशनशिप संभव नहीं है। अपने आप से कहें – “मैं अनमोल हूं”, “मैं टॉक्सिक रिलेशनशिप डिजर्व नहीं करता/करती” और “मैं बेहतर लोगों के लायक हूं।”

mpbreakingnews

अगर आप इस चक्र को तोड़ नहीं पा रहे हैं, तो थेरेपी से जुड़ें। एक एक्सपर्ट आपको ट्रॉमा की जड़ तक ले जाकर उसे हील करने में मदद कर सकता है। हेल्दी रिलेशनशिप की शुरुआत खुद से होती है।

हनीमून पर जाने से पहले मर्द इन 8 बातों का ध्यान रखें नहीं तो छोटी गलती जिंदगीभर का पछतावा बन जाएगी