Medium Brush Stroke

प्रेग्नेंसी के दौरान कामकाजी महिलाएं रखें इन बातों का ध्‍यान

Medium Brush Stroke

अनहेल्‍दी फूड से रहे दूर प्रेग्नेंसी के दौरान भूख लगने पर बाहर की चीजों को खाने की गलती ना करें.

Medium Brush Stroke

प्रोटीन और आयरन  अगर आप पर्याप्‍त मात्रा में प्रोटीन और आयरन रिच डाइट ले रही हैं तो इससे आपको ऑफिस में थकान कम महसूस होगी और आपको खून की कमी ना होने से चक्‍कर भी नहीं आएंगे.

Medium Brush Stroke

शरीर में पानी की ना होने दें कमी कई बार काम के दौरान हम पानी पीना भूल जाते हैं. ऐसे में जहां तक हो सके छाछ, शेक, नारियल पानी, जूस, शिकंजी या सूप पीते रहें l

Medium Brush Stroke

थकान से बचें आपको इस बात का ध्‍यान रखना है कि जहां तक हो सके थकान से बचें और स्‍ट्रेस में काम ना करें. ज्यादा किसी बात के बारें में न सोचे

Medium Brush Stroke

काम से लें ब्रेक लगातार काम से बचें और बीच-बीच में अपनी सीट से उठकर फ्रेश एयर में जाएं. बीच-बीच में पैरों को रोटेट करें और उंगलियों को घुमाकर स्‍ट्रेच करते रहें l

Medium Brush Stroke

अच्छा खाना खाएं  इसके लिए आप देसी घी में फ्राई मखाने, सलाद, केला, सेव आदि कैरी कर सकती हैं. कॉफी और चाय से दूर रहें.