World Animal Day 2022: क्‍यों मनाया जाता है वर्ल्‍ड एनिमल डे? जानें इसका इतिहास  

साल 1925 में वर्ल्ड एनिमल डे की शुरुआत की गई. इसका पहली बार आयोजन बर्लिन में हेनरिक जिमर्मन द्वारा किया गया था.

इसके बाद यह दिन एक वैश्विक कार्यक्रम के रूप में विकसित हुआ. वर्ल्ड एनिमल डे के अवसर पर हर साल कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इन आयोजनों में छोटे पैमाने की सभाओं से लेकर बड़े स्तर की सभाओं का आयोजन किया जाता है.

इस दिन को पशुओं के कल्याण के लिए समर्पित किया गया है. साथ ही पशु कल्याण के लिए समर्थन दिखाने का यह दिन मौका देती है.

वर्ल्ड एनिमल डे धीरे-धीरे दुनिया भर में मानाय जाने लगा है. जिससे पशुओं के संरक्षण के आंदोलन को एकजुट और प्रोत्साहित करता है.

लोगों में पशुओं व जानवरों को लेकर जागरूकता फैल सके इसके लिए दुनियाभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

साथ ही पशुओं के जीवन को और बेहतर कैसे बनाया जा सके या उन्हें सुरक्षित व संरक्षित किया जा सके इस बाबत भी कार्रवाई करने को लेकर आह्वान किया जाता है.