Xiaomi जल्द ही ग्लोबल मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इस मोबाइल का नाम शाओमी 12 टी प्रो होगा और कई रिपोर्ट्स में इसे रेडमी के50 अल्ट्रा का रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है.
Xiaomi 12T Pro को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.
लेकिन उससे पहले टिप्सटर अभिषेक यादव ने इस अपकमिंग मोबाइल के स्पेसिफिकेशन को अपने ट्वीट से जानकारी दी है. इस ट्वीट में मोबाइल का नाम साफ तौर पर बताया गया है.
मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें रियर पैनल प 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा.
यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी और 120 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ दस्तक देगा. शाओमी 12टी प्रो के साथ शाओमी 12 टी को भी पेश किया जाएगा.
इस फास्ट चार्जर की मदद से यूजर्स मोबाइल को तेजी से चार्ज कर सकेंगे. इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचजी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है.
साथ ही इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रश रेट्स और 12 बिट का डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट दिया है. इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.