पेड़ के पत्तों को बेकार समझकर फेंकने के बजाय उनसे बना सकते हैं नेचुरल खाद
गार्डनिंग करना अपने आप में बेहद मुश्किल काम होता है. पौधों की खास देखभाल से लेकर उन्हें हेल्दी रखने तक में काफी मशक्कत करनी पड़ती है
अक्सर हम पेड़ से गिरे पत्तों को बेकार समझ कर फैक देते हैं लेकिन कुछ खास तरीकों से इन पत्तों का इस्तेमाल करके आप नेचुरल खाद भी बना सकते हैं
पेड़ के पत्तों से खाद बनाने के तरीके, जिसे फॉलो करके आप अपने गार्डन को हरा-भरा बना सकते हैं
पहले पेड़ से गिरने वाले साफ पत्तों को इकट्ठा करके 2-3 दिन तक धूप में सूखने के लिए रख दें और सूखने के बाद पत्तों को किसी सेफ जगह पर स्टोर करें
खाद बनाने के लिए बड़ा साइज का गार्बेज बैग, 1 बाल्टी गाय का गोबर, 2 चम्मच नमक, बची हुई चाय की पत्ती के साथ-साथ फल और सब्जियों के छिलकों को भी एकत्रित करके रख लें
इन सभी चीजों को मिलाकर गार्बेज बैग में भर दें और इस बैग को बांध कर ठंडी जगह पर रख दें, 15-20 दिनों बाद आपकी खाद तैयार हो जाएगी
आप इस खाद को मिट्टी में मिलाकर या पौधों पर इसका छिड़काव करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं
पोषक तत्वों से भरपूर हैं ये ग्रीन ग्रास जानिए ! क्या है इसके फायदे