mpbreakingnews

"‘गंदा काम करते हो आप’—वो खलनायक, जिसे देख लड़कियां घबरा जाती थीं, एक दिन उसकी अपनी बेटी ने भी सिर झुका लिया था शर्म से।"

mpbreakingnews

70 के दशक में प्रेम चोपड़ा ने बॉलीवुड में बतौर खलनायक एंट्री की। उनकी खलनायकी इतनी असरदार थी कि लोग असल जिंदगी में भी उन्हें बुरा इंसान समझने लगे थे।

mpbreakingnews

 1973 में रिलीज हुई फिल्म बॉबी में प्रेम चोपड़ा ने खुद के नाम वाला किरदार निभाया। उनका डायलॉग "प्रेम... प्रेम नाम है मेरा... प्रेम चोपड़ा" बेहद लोकप्रिय हुआ और इस फिल्म ने उन्हें जबरदस्त पहचान दिलाई।

mpbreakingnews

प्रेम चोपड़ा ने फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए, जो महिलाओं के प्रति बुरी सोच रखने वाले होते थे। इन किरदारों की वजह से दर्शकों के मन में उनकी असली छवि भी डरावनी बन गई थी।

mpbreakingnews

प्रेम चोपड़ा की बेटी रितिका जब स्कूल में थीं, तब उनके दोस्तों ने उन्हें चिढ़ाया कि उनके पिता गंदे रोल निभाते हैं। इस पर उन्होंने पिता से एक्टिंग छोड़ने की बात कही थी।

mpbreakingnews

जब बेटी ने एक्टिंग छोड़ने को कहा, तो प्रेम चोपड़ा ने समझाया कि यही किरदार उनकी पहचान हैं और इसी की बदौलत वे उसे अच्छे स्कूल में पढ़ा पा रहे हैं।

mpbreakingnews

प्रेम चोपड़ा ने बताया कि एक बार जब वे अपने पिता से मिलने चंडीगढ़ गए, तो कुछ लोग उन्हें देखकर डर गए और महिलाओं से कहा, "औरतों को छिपाओ, प्रेम चोपड़ा आ रहा है!"

mpbreakingnews

फिल्मों में खलनायक की छवि इतनी गहरी हो गई थी कि एक बार उनके पिता भी उनके किरदारों से नाखुश हो गए थे और उन पर नाराजगी जताई थी।

mpbreakingnews

प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर में 380 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और यादगार खलनायकों में अपनी जगह बनाई।

कुंवारी लड़की के प्रेग्नेंट होने की कहानी, जेबकतरे का हीरो बनना वो थी बॉलीवुड की पहली ब्लॉकबस्टर, जिसने टेक्नीशियन को भी बना दिया सुपरस्टार!