‘दृश्यम’ से भी 100 गुना ज्यादा सस्पेंस क्लाइमैक्स देख हो जाएंगे दंग 7.8 रेटिंग वाली ये फिल्म देखी क्या
mpbreakingnews
मलयालम फिल्म ‘सूक्ष्मदर्शिनी’ (Sookshmadarshini) इन दिनों जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही है। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में देखा जा सकता है।
mpbreakingnews
इस मिस्ट्री थ्रिलर का सस्पेंस लेवल इतना जबरदस्त है कि इसे अजय देवगन की ‘दृश्यम’ से भी ज्यादा रोमांचक कहा जा रहा है। फिल्म का क्लाइमैक्स दर्शकों को चौंका देता है।
mpbreakingnews
फिल्म की कहानी प्रियदर्शिनी (नाजरिया नजीम) नाम की हाउसवाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी में मैनुअल (बासिल जोसेफ) के आने के बाद बड़े ट्विस्ट आते हैं।
mpbreakingnews
‘सूक्ष्मदर्शिनी’ में सस्पेंस, इमोशंस और हल्का ह्यूमर का शानदार मिश्रण है। यही वजह है कि दर्शक शुरुआत से अंत तक फिल्म से जुड़े रहते हैं।
mpbreakingnews
सिर्फ ₹14 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारत में ₹27.92 करोड़ और ओवरसीज में ₹22.25 करोड़ कमाकर कुल ₹54.36 करोड़ का कलेक्शन किया।
mpbreakingnews
इस थ्रिलर को IMDb पर 10 में से 7.8 की जबरदस्त रेटिंग मिली है, जो इसकी पॉपुलैरिटी और क्वालिटी को साबित करती है।
mpbreakingnews
बिना बड़े प्रमोशन के रिलीज हुई ‘सूक्ष्मदर्शिनी’ सिर्फ वर्ड ऑफ माउथ की वजह से ब्लॉकबस्टर साबित हुई, जिसने लोगों को इसे देखने पर मजबूर कर दिया।
mpbreakingnews
इस फिल्म का निर्देशन एमसी जितिन ने किया है, जिन्होंने रोमांचक स्क्रीनप्ले और बेहतरीन विजुअल्स से कहानी को नए लेवल पर पहुंचा दिया।
140 मिनट की हिट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 316% मुनाफा कमाया अब OTT पर भी धमाल मचा रही है