राष्ट्रपति को देश का प्रथम नागरिक माना जाता  है, इन्हें कई सुविधाएं भी मिलती हैं, आइए जानें।

देश के तीनों सशस्त्र बलों यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के हेड  राष्ट्रपति ही होते हैं। साथ ही उनके पास फाँसी रोकने का अधिकार भी होता  है।

वित्त अधिनियम 2018 की धारा 137 के तहत किए गए संशोधन के बाद राष्ट्रपति का वेतन बढ़ाकर 1.50 रुपये से 5 लाख रुपये कर दिया गया था।

वेतन के अलावा राष्ट्रपति को कई अन्य भत्ते भी मिलते हैं। इस लिस्ट में फ्री मेडिकल सुविधा और आवास भी शामिल है।

साथ ही भारत सरकार राष्ट्रपति के आवास, खाने-पीने, स्टाफ और अतिथि मेजबानी पर करीब 2.5 करोड़ रुपये खर्च करती है।

राष्ट्रपति को मिलने वाली सैलरी पर कोई टैक्स भी नहीं लगता और उनके लाइफ पार्टनर को हर महीने 30,000 रुपये मिलते हैं।

रिटायरमेंट के बाद राष्ट्रपति को 1.5 लाख रुपये की पेंशन के साथ एक फर्निश्ड बंगला भी मिलता है, जिसके लिए कोई रेंट नहीं देना पड़ता।

रिटायरमेंट के बाद राष्ट्रपति को फ्री रेल और विमान से यात्रा करने की  सुविधा भी मिलती है। साथ ही वो अपने साथ एक आदमी को ले जा सकते हैं।

यह भी देखें..