MP: कांग्रेस को बहुमत तक पहुंचाने वाले निर्दलीय विधायकों को मिल सकता है मंत्री पद

Independent-legislators-who-reach-Congress-in-the-majority-can-get-the-minister's-post-in-mp

भोपाल| मध्य प्रदेश में बहुमत के आंकड़े से दो सीटें दूर रही कांग्रेस निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने जा रही है| मतगणना वाली रात को ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बहुमत का दावा करते हुए सरकार बनाने के लिए राजयपाल को चिट्ठी लिख दी थी| हर स्तिथि से निपटने के लिए प्लान बी पहले ही तैयार था और निर्दलीयों से पहली चर्चा हो चुकी थी| बहुमत नहीं मिलता देख कांग्रेस ने निर्दलीयों को साथ आने के लिए मना लिया| वहीं खबर है कि अब चारों निर्दलीयों को बड़ी सरकार बनाने के बाद बड़ी भूमिका दी जा सकती है| 

कमलनाथ द्वारा बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में चारों निर्दलीय प्रत्याशियों को भी निमंत्रण दिया गया था| सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक बैठक में पहुंचे चार निर्दलीय विधायकों में से  वारासिवनी से जीते गुड्डा जायसवाल और बुरहानपुर से जीते ठाकुर सुरेंद्र सिंह को मंत्री पद मिल सकता है| वहीं दो अन्य विधायक भगवानपुर से केदार डावर और  सुसनेर से राणा विक्रम सिंह को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि इसी शर्त पर निर्दलीयो ने कांग्रेस को समर्थन दिया है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News