Lok Sabha Elections 2024 : मध्य प्रदेश में आज लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। इसके तहत 6 सीट टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, खजुराहो और होशंगाबाद में वोट डाले जा रहे हैं। इसी क्रम में खजुराहो में जब बीजेपी उम्मीदवार वीडी शर्मा वोट डालने पहुँचे तो उन्होंने देखा कि मतदान देर से शुरु हुआ है। इसे लेकर वो भड़क गए और कहा कि इस बात की शिकायत चुनाव आयोग से की है।
देर से मतदान शुरु होने पर वीडी शर्मा हुए नाराज़
खजुराहो लोकसभा सीट पर क़रीब एक घंटे देरी से मतदान शुरु हुआ..वीडी शर्मा ने कहा कि 7 बजकर 56 मिनट पर मतदान शुरु हुआ। उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से और कलेक्टर की और माँग की है कि मतदान का समय बढ़ाया जाए क्योंकि मशीन एक घंटे देर से शुरु हुई है। वहीं दमोह में भी पूर्व मंत्री जयंत मलैया जब मतदान करने पहुँचे तो वहाँ प्रक्रिया शुरु नहीं हुई थी। इसे लेकर उन्होंने नाराज़गी जताई। बता दें कि दूसरे चरण में हो रहे मतदान में एक करोड़ ग्यारह लाख बासठ हज़ार चार सौ साठ मतदाता अपने वोट डालेंगे।
दूसरे चरण में इन उम्मीदवारों की क़िस्मत दांव पर
खजुराहो लोकसभा सीट प्रदेश की हॉट सीटों में से एक है। यहाँ बीजेपी की तरफ़ से वीडी शर्मा उम्मीदवार है और उनके ख़िलाफ़ फ़ॉर्वड ब्लॉक के उम्मीदवार राजा भैया प्रजापति को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है। इंडिया गठबंधन द्वारा पूर्व में घोषित मीरा यादव का पर्चा निरस्त होने के बाद कांग्रेस ने आरबी प्रजापति को अपना समर्थन दिया। वहीं दमोह से बीजेपी के राहुल सिंह लोधी और कांग्रेस से तरवर सिंह लोधी एक दूसरे के सामने हैं। टीकमगढ़ से वीरेंद्र कुमार बीजेपी से और पंकज अहिरवार कांग्रेस की तरफ़ से खड़े है। सतना में बीजेपी उम्मीदवार गणेश सिंह और कांग्रेस से सिद्धार्थ कुशवाहा हैं वहीं होशंगाबाद से बीजेपी की तरफ़ से दर्शन सिंह चौधरी और कांग्रेस से संजय सिंह एक दूसरे के ख़िलाफ़ चुनावी मैदान में हैं। दूसरे चरण की इन छह सीटों में 13 ज़िलों के 47 विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित हैं। यहाँ वोट डालने के लिए 12 हज़ार 828 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।