लोकसभा चुनाव: सिंधिया से आगे निकली प्रियदर्शनी, 34 दिन में कर दी 105 चुनावी सभाएं

priydarshni-more-active-in-Lok-Sabha-election-compare-than-scindia

भोपाल।

लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 12  मई को कई हाईप्रोफाइल सीटों पर मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव होना है। इसके लिए राजनैतिक दल पूरी ताकत झोंके हुए है।गुना-शिवपुरी से इस बार फिर कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है।शुरुआत में यूपी की जिम्मेदारी मिलने के बाद वे ज्यादा समय एमपी को नही दे रही, लेकिन अब तबाड़तोड़ सभाएं और रैलियां कर रहे है, हालांकि उनकी जगह पत्नी प्रियदर्शनी कई महिनों से मोर्चा संभाले हुए और सभाएं कर लोगों से वोट अपील कर रही है।खास बात यह है कि अप्रैल से गुना-शिवपुरी सीट पर प्रचार कर रहीं प्रियदर्शिनी अब तक आठों विधानसभा सीटों पर 105 नुक्कड़ सभाएं कर चुकी हैं, जबकि सिंधिया का आंकड़ा सिर्फ 97 पर पहुंचा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News