सीएम की दो टूक. अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही व्यवस्था को बदलो

CM-says-in-collector-commissioner-confrence-Change-the-system-of-the-British-era

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश में अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही व्यवस्था में बदलाव की जरूरी है। इस दिशा में सरकार काम कर रही है। बदली हुई व्यवस्था में संभागायुक्त अपनी भूमिका खुद तय करें। वे योजनाओं की मॉनीटरिंग करें और सरकार को रिपोर्ट भेजें। मुख्यमंत्री ने अफसरों को चेताया कि जन-सुनवाई, सीएम हेल्पलाइन और लोक सेवा गारंटी जैसी व्यवस्थाएं दिखावे के लिए न हो। केवल वही समस्या मंत्री, मंत्रालय और मुख्यमंत्री तक आएं जिनका समाधान जिला स्तर पर न हो। 

मुख्यमंत्री ने कॉफ्रेंस में अफसरों से तल्ख लहजे में कहा कि कमिश्नर और कलेक्टर संभाग और जिला स्तर पर सरकार का चेहरा हैं। दोनों अधिकारी जनता और सरकार के बीच नोडल पाइंट हैं, इसलिये इनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। जब सबसे कमजोर और गरीब वर्ग को तत्काल और त्वरित न्याय मिलेगा, तभी प्रदेश में सुशासन की स्थापना कर पाएंगे। सुशासन का अर्थ है कमजोर और गरीब वर्गों को त्वरित न्याय। जहां सुशासन नहीं है वहां समस्याएँ अधिक हैं।  निवेश नीति से नहीं वातावरण और विश्वास से आता है। कौशल विकास के बाद नौजवानों को रोजगार भी मिले। ऋण माफी योजना का तय समय-सीमा में किसानों को लाभ मिले। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News