बीडीए का लाभ का बजट, भोपाल की तस्वीर बदलने बना रोडमैप

bhopal-development-authority-budget-

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी की तस्वीर जल्द बदलने वाली है। भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने शनिवार को बाभ का बजट पेश किया है। इसमें भोपाल को ग्रीनसीटी के रुप में विकसित किया जाएगा। यही नहीं, पांच कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। नए वित्त वर्ष  2019-20 में बीडीए का कुल बजट 30031.77 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है । जिसके विरूद्व 29942.30 लाख रूपये व्यय होना संभावित है । संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव द्वारा नए सिरे से विकासकार्यों का रोडमैप तैयार किया गया है। 

इन बिंदुओं पर होगा काम


About Author
Avatar

Mp Breaking News