सीएम शिवराज ने की Budget 2021 की तारीफ, तो कमलनाथ ने बताया ‘निराशाजनक बजट’

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय बजट 2021 (Union Budget 2021) आज आ गया है, जिस पर पूरे देश की नजर टिकी हुई थी। बजट 2021 (Budget 2021) को लेकर जहां मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) बजट (Union Budget 2021) की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। वहीं विपक्ष ने केंद्र सरकार (Central government) पर निशाना साधा है। जिसे लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने ट्वीट करते हुए बजट 2021 (Union Budget 2021) को निराशाजनक बजट कहा है।

‘बजट 2021 है पूरी तरह से आमजन विरोधी’


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।