हवाला के 29 लाख के साथ दो गिरफ्तार, रुपए छुपाने पहन रखी थी स्पेशल जैकेट, ऐसे पकड़ाए

With-29-lakh-rupees-of-hawala-two-men-arrested-in-indore-wearing-a-special-jacket

इंदौर| इंदौर की बेटमा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई अंजाम देते हुए 29 लाख से अधिक रुपये हवाला के जरिये ले जाने पर दो लोगो को गिरफ्तार किया है। दरअसल, आचार संहिता लगते ही पुलिस ने 50 हजार रुपए से अधिक के नकदी ले जाने पर कार्रवाई शुरु की है जिसके तहत शुक्रवार रात बेटमा पुलिस ने हवाला के साढ़े 29 लाख रुपए सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और हवाला के रुपए लाने ले जाने में मदद करनेवाले बस चालक को भी पकड़ा।

बेटमा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अधिराज ट्रेवल्स की बस से हवाला का रुपया लाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने बस को रोका और उसमें से मेहसाणा अहमदाबाद, गुजरात के प्रदीप पिता मनुभाई और मिथुन पिता भरतसिंह चौहान को गिरफ्तार किया। सोनो ने अंदर नोट रखने के लिए विशेष जैकेट पहन रखी थी। यह रुपए वे इंदौर आर.एन.टी. मार्ग स्थित वर्धमान अपार्टमेन्ट में दशरथ नामक व्यक्ति को देने जा रहे थे। बस की पिछली सीट पर रुपए ले जाने के लिए लॉकर बना रखा था।

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News