पीएम मोदी के “आंदोलनजीवी” शब्द पर भड़के दिग्विजय सिंह, कही ये बड़ी बात 

digvijay-singh-reaction-on-pragya-thakur-statement-on-hemant-karkare

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में पिछले कुछ वर्षों में हुए लगभग सभी आंदोलनों में शामिल हुए कुछ खास चेहरों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उन्हें आन्दोलनजीवी (Andolanjeewi)कहा तो कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल भड़क गए हैं और पीएम मोदी पर हमलावर हो गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्यसभा में मंगलवार को उन लोगों पर प्रहार किया जो आंदोलनों पर ही अपनी राजनीति करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि किसान आंदोलन में कुछ ऐसे लोग घुस आये हैं जो आंदोलन की आड़ में ना सिर्फ देश को बदनाम कर रहे हैं बल्कि राजनैतिक रोटियां सेक रहे  हैं। ये लोग चाहें JNU का आंदोलन हो, CAA-NRC का आंदोलन हो या अब किसान आंदोलन सभी में दिख जायेंगे दर असल ये लोग आंदोलनजीवी (Andolanjeewi) हैं।  इसके बिना इनका गुजारा नहीं होता।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....