हाईकोर्ट के अधिवक्ता को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी, युवक गिरफ्तार,

High-Court's-lawyer-threatened-to-kill-him-on-WhatsApp

जबलपुर|

शहर में अवैध रूप से चलने वाले ऑटो को लेकर एडवोकेट सतीश वर्मा ने हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई थी।याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने ऑटो पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।लिहाजा पुलिस ने अवैध ऑटो पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया है।अधिवक्ता सतीष वर्मा की याचिका और पुलिस की कार्यवाही से परेशान होकर एक ऑटो चालक ने याचिकाकर्ता सतीश वर्मा को फोन कर जान से मारने की धमकी दे डाली इतना ही नही व्हाट्सएप पर भी ऑटो चालक ने वकील को धमकी दे डाली।धमकी मिलने की शिकायत वकील सतीश वर्मा लार्डगंज थाने में की जिसके बाद पुलिस ने सायबर सेल की मदद से धमकी देने वाले व्यक्ति को ट्रेश किया तो पाया कि राजेश नायडू नाम के ऑटो चालक ने वकील को धमकी दी थी।लार्डगंज पुलिस ने आज तड़के सुबह राजेश नायडू को गिरफ्तार किया है।पुलिस की माने तो ऑटो के खिलाफ सतीश वर्मा ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी जिससे नाराज होकर ऑटो चालक राजेश नायडू ने पहले फोन पर ओर उसके बाद व्हाट्सएप पर मैसेज से वकील सतीश वर्मा को जान से मारने की धमकी दे डाली।फिलहाल पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक राजेश नायडू को गिरफ्तार कर जाँच शुरू दी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News