बड़ी राहत: PAN से AADHAR लिंक करने की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते है Apply

Kashish Trivedi
Updated on -
AADHAR

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।आधार (Aadhar) से पैन नंबर (PAN Number) लिंक करने वालों के लिए राहत भरी खबर है।केन्द्र सरकार ने लिंक करने की समय सीमा को 31 मार्च से बढाकर 30 जून 2021 कर दिया है। जो आज बुधवार तक आधार को पैन से लिंक कराने से चूक गए है वे आराम से 30 जून तक करवा सकते है। केंद्र सरकार ने यह फैसला COVID-19 महामारी से उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर लिया है।

दरअसल मोदी सरकार ने लोकसभा में वित्त विधेयक 2021 पारित कर दिया है, जिसमें एक नया संशोधन किया गया है संशोधन संख्या 234H के मुताबिक पैन कार्ड के आधार कार्ड से लिंक नहीं होने पर आईटीआर फाइल करने पर पेनल्टी लगाई जाएगी। आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने की आज  31 मार्च 2021 आखिरी तारीख थी, वेबसाइट के क्रैश होने के चलते कई लोग इससे चूक गए। ऐसे में मोदी सरकार ने बड़ी राहत देते हुए आखिरी तारीख को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi