बढ़ते कोरोना के चलते इंदौर पुलिस भी सतर्क, सुरक्षा के लिए अमल में लाया जा रहा है यह प्लान

इंदौर, आकाश धोलपुरे। कोरोना (Corona) के एपिसेंटर बन चुके इंदौर (Indore) में कोरोना संक्रमण ने ऐसा तांडव मचा रखा है कि अब लोग एक अजीबो गरीब भय में जीने को मजबूर है। भले ही इस भय को मजबूरी कहा जाए लेकिन यह जरूरी भी है क्योंकि हर रोज होने वाली मौते और रिकॉर्ड संक्रमितों के आंकड़े वाकई किसी त्रासदी के समान है। जहां एक ओर लोग कोरोना से खौंफजदा है वही दूसरी ओर 24 घण्टे जनता की सेवा में लगी रहने वाली खाकी को भी कोरोना का डर सता रहा है और इसी का परिणाम है कि इंदौर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। क्योंकि, कोरोना की पहली लहर के दौरान इंदौर पुलिस ने अपने जाबांज अधिकारियो और जवानों को खोया था, लिहाजा अब कोरोना की दूसरी लहर के परवान चढ़ते ही पुलिस बेहद सावधान है।

यह भी पढ़ें….कोरोना वैक्सीन की जगह 3 वृद्ध महिलाओं को लगा दिया रेबीज का इंजेक्‍शन, एक की हालत नाजुक


About Author
Avatar

Harpreet Kaur