जबलपुर : रोटरी क्लब ने कोविड आरएनए एक्सट्रैक्शन मशीन एवं 4 हजार टेस्टिंग किट्स सौंपी प्रशासन को

जबलपुर, संदीप कुमार। रोटरी क्लब (Rotary Club) जबलपुर (Jabalpur) ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप से जबलपुर एवं आसपास की जनता को बचाने हेतु “प्रोजेक्ट संजीवन” के अंतर्गत ऑटोमेटिक आरएनए एक्सट्रैक्शन मशीन (RNA Extraction Machine) एवं 4000 टेस्टिंग किट्स (Testing kits) प्रशासन को दी जा रही है।

यह भी पढ़ें…इटारसी : मौत के आंकड़ों पर प्रभारी अधिकारी का गोल मोल बयान, कहा हम सिर्फ मेडिकल बुलेटिन को ही सच मानेंगे

“प्रोजेक्ट संजीवन” के संयोजक पूर्व अध्यक्ष अखिल मिश्र ने बताया की 35 लाख की लागत की यह अत्याधुनिक ऑटोमेटिक मशीन 23 मिनट में 96 सैंपल का परिणाम देगी साथ ही बहुउपयोगी यह मशीन कोविड के साथ अन्य किसी भी वायरस से आर.एन.ए को अलग करती है जिसके कारण आने वाले वर्षों के लिए भी यह मशीन अत्यंत ही कारगर सिद्ध होगी, इस अत्याधुनिक मशीन से अभी जो टेस्ट साढ़े 4 से 5 घंटे में मैनुअली किया जाता था वह अब समाप्त हो जाएगा और महज एक से डेढ़ घन्टे में परिणाम 100% सही आ जायेगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur