इंदौर में प्रत्याशी को लेकर फिर खींचतान, आज फाइनल हो सकता है नाम

Avatar
Published on -
bjp-may-be-final-candidate-for-indore-lok-sabha-seat-

भोपाल। इंदौर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा हाईकमान में एक बार फिर मंथन शुरू हो गया है। संभवत: आज रात तक इंदौर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी का ऐलान हो सकता है। इससे पहले प्रत्याशी के नाम पर खींचतान मची हुई है। सांसद सुमित्रा महाजन बेटे मंदान महाजन एवं अपने समर्थक को प्रत्याशी बनाने की मांग पर अड़ी हैं, वहीं राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने करीबी विधायक रमेश मेंदोला को टिकट दिलाना चाह रहे हैं। 

इंदौर लोकसभा सीट ताई और भाई की आपसी खींचतान में फंसी हुई है। इससे पहले इंदौर को लेकर कई बार मंथन हो चुका है। हाईकमान ने प्रदेश नेतृत्व से भी राय ले ली है। इसके बावजूद भी हाईकमान इंदौर पर अभी फैसला नहीं कर पा रहा है। बताया गया कि अपने समर्थक को प्रत्याशी बनाने के लिए ताई पिछले एक हफ्ते में दो बार दिल्ली पहुंंच चुकी हैं, लेकिन हाईकमान को वे अपनी बात नहीं मनवा पाई हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News