MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Transfer :मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिसकर्मियों के थोकबंद तबादलें, यहां देखें लिस्ट

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
Transfer :मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिसकर्मियों के थोकबंद तबादलें, यहां देखें लिस्ट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पुलिसकर्मियों (Police Transfer) के तबादलों का दौर जारी है। सीधी एसपी (Sidhi SP) के बाद अब रीवा एसपी राकेश कुमार सिंह(Rewa SP Rakesh Kumar Singh) ने आज कार्यवाहक उप निरीक्षकों समेत 6 सब इंस्पेक्टर के तबादले (Transfer) किए हैं।रीवा एसपी ने 27 कार्यवाहक उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है।इस संबंध में एसपी ने लिस्ट जारी कर दी है।

यह भी पढ़े.. Weather Alert: अगले 48 घंटों में Cyclone Yaas का दिखेगा असर, इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

वही मनगवां थाना क्षेत्र में जुए का वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद सब इंस्पेक्टर उदय भान सिंह पेंड्रा उर्फ यूवी सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। यूवी सिंह का तबादला थाना प्रभारी मनगवां से लालगांव चौकी कर दिया गया है। वहीं, कार्यवाहक निरीक्षक केपी त्रिपाठी को मनगवां थाने का नया प्रभारी बनाया गया। अभी तक वो आईजी कार्यालय पर तैनात थे। इसके पहले वे सतना जिले के धारकुंडी, जसो आदि थाना में सेवाएं ​दे चुके हैं।

 

Police transfer