खरगोन : पूर्व सीएमओ राधेश्याम मण्डलोई ने तबादले के 85 दिन बाद अचानक संभाला पदभार, कर्मचारी अचंभित

खरगोन, बाबूलाल सारंग। खरगोन (Khargone) में शुक्रवार को बड़वाह (Barwaha) नपा के सारे कर्मचारी उस समय भौचक्के रह गए, जब दोपहर में अचानक पूर्व सीएमओ (former CMO) रहे राधेश्याम मण्डलोई ने कार्यलय में प्रवेश किया। इतना ही नहीं अपने कक्ष में जाकर पुनः पदभार ग्रहण भी कर लिया।

यह भी पढ़ें…कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, हवा में उछले बाइक सवार पति-पत्नी, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

उनके पुनः पदभार ग्रहण की खबर जब नगर में फैली तो मीडियाकर्मी नगर पालिका पंहुचे। यंहा सीएमओ मण्डलोई ने मीडियाकर्मियों को बताया कि राज्य शासन ने उनका तबादला 18 मार्च 2021 को रतलाम नगर निगम (Ratlam Municipal Corporation) में उपायुक्त के पद पर किया था। किंतु उन्होंने रतलाम में ज्वाइन न करते हुए तबादला आदेश के विरुद्ध एक याचिका उच्च न्यायालय में लगाई थी। जिस पर उच्च न्यायालय (high Court) ने राज्य शासन (state government) के उस तबादला आदेश को निरस्त कर दिया। और पदस्थापना को यथावत रखने का आदेश दिया गया है। इसी के परिपालन में मण्डलोई ने शुक्रवार दोपहर में पुनः पदभार ग्रहण कर लिया है। इधर सीएमओ मण्डलोई का कहना है की वर्तमान में जो प्रभारी सीएमओ प्रेम वासुरे है। उन्हें पुनः उनके मूल पद पर उनकी पदस्थापना करने के आदेश है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur