MP News: सीएम शिवराज ने इस जिले को दी बड़ी सौगात, आम जनता को मिलेगी राहत

शिवराज सरकार

सागर, अतुल मिश्रा। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने सागर जिले को बड़ी सौगात दी है। दरअसल सीएम शिवराज ने आज सागर जिले के बीना में बीओआरएल के निकट नवनिर्मित 200 ऑक्सीजन युक्त बेडेड अस्थाई कोविड अस्पताल (temporary covid hospital) का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीना के आगासोद के ग्राम चक्क में स्थित अस्थाई कोविड अस्पताल का मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री चौहान ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (dharmendra pradhan) के साथ अस्पताल के सभी ब्लॉक का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां उपस्थित डॉक्टर्स (doctors) एवं पैरामेडिकल स्टाफ (para medical staff) का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पूर्ण मनोभाव एवं कर्तव्य निष्ठा से मानव सेवा करें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री प्रधान ने अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों एवं डॉक्टर्स से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा अभी प्रारंभिक तौर पर 200 ऑक्सीजन युक्त बेड अस्पताल का शुभारंभ कर रहे हैं। जरूरत के मुताबिक यहां बेड बढ़ाये जायँगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल में उपलब्ध दवाइयांं, ऑक्सीजन, बेड, इंजेक्शन, पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता आदि की विस्तृत जानकारी ली।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi