Tokyo Olympics 2020 : नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जेवलिन थ्रो में भारत को मिला पहला गोल्ड मेडल

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। टोक्यो ओलंपिक में भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जेवलिन थ्रो फाइनल (Javelin throw final) मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया है। नीरज ने भाला फेंक में देश को ओलंपिक 2020 में पहला गोल्ड मेडल (Gold Medal) दिलाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 87.58 मीटर का है। उन्होने पहले अटैम्प्ट में 87.03 मीटर और दूसरे अटैम्प्ट में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका। तीसरे प्रयास में नीरज ने 76.79 मी. दूर भाला फेंका। तीनों प्रयास के बाद भारत के नीरज चोपड़ा टॉप पर चल रहे थे। पहले राउंड में 12 खिलाड़ियों से 8 ने अगले दूसरे और फाइनल राउंड में जगह बनायी थी। आज मिले गोल्ड के साथ ही इस ओलंपिक में भारत के खाते में 7 मेडल आ गए हैं जिनमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 कांस्य पदक जीते हैं।

ओलंपिक में भारत को छठा मेडल, बजरंग पुनिया ने जीता कांस्य पदक


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।