IMD Weather Alert: इन दिनों देश में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है दूसरी तरफ बारिश का दौर जारी है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा एक बार फिर मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है। आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक देश के पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्विपीय इलाकों में अगले 5 दिनों तक हीटवेव का असर देखने को मिलेगा। वहीं उत्तर पश्चिम के राज्यों में तीन से चार दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।
जिन इलाकों में गर्मी देखने को मिलेगी उनमें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्य शामिल है। वहीं उत्तर पश्चिम के राज्यों में बीते दिनों से चल रही बारिश के बाद आगे भी बारिश का दौर देखने को मिलेगा।
यहां बरसेंगे बादल
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाओं का दौर भी देखने को मिलेगा। वहीं 28 अप्रैल तक पश्चिम भारत में और 27 अप्रैल तक मध्य भारत में इस तरह का मौसम बना रहेगा। इन जगहों पर बूंदाबांदी और हल्की से तेज बारिश देखने को मिलेगी।
यहां बाढ़ और भूस्खलन का खतरा
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश हो सकती है। 28 से 30 अप्रैल तक इन हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है। बारिश की वजह से बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग द्वारा आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के संकेत दिए गए हैं।
यहां पड़ेगी भीषण गर्मी
पूर्व और दक्षिणी क्षेत्रों में हीट वेव का असर देखने को मिल रहा है। जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है उसे देखकर आने वाले समय में गंभीर गर्मी पड़ने के आसार जताए गए हैं। महाराष्ट्र और पूर्वी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम के पैटर्न में अचानक बदलाव आया जो नुकसानदायक साबित हो सकता है। ओले गिरने का सबसे ज्यादा असर फसलों पर होगा क्योंकि इससे यह खराब हो सकती है।