कमिश्नर के निर्देश पर मानव तस्करी का भंडाफोड़..41 बच्चे मुक्त

Avatar
Published on -
Big-action-on-the-instructions-of-Bhopal-commissioner-on-the-begging-mp

भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी में भोपाल कमिश्नर कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव बाल भिक्षावृति के विरुद्ध अभियान चला रही है।इसी के चलते आज उनके निर्देश पर ह्यूमन ट्रेफिकिंग के मामले में बड़ी कार्यवाई की गई। क्राइम ब्रांच, चाइल्ड लाइन और जिला प्रशासन की टीम ने आज सुबह रेस्क्यु कर 41 मासूम बच्चों को जहांगीराबाद से भीख मांगते हुए बरामद किया है। टीम ने जहाँगीराबाद में एक घर में छापा मार करीबन 10 महिलाएं , पुरूष को गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि ये लोग बच्चों से भीख मंगवाने का काम करवाते थे ।खबर तो ये भी है कि वे  बच्चों से ड्रग्स सप्लाय भी करवाते थे। यह मानव तस्करी का बड़ा रैकेट भी हो सकता है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News