31 अगस्त तक बढ़ाया गया नाईट कर्फ्यू, आदेश जारी

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में नाईट कर्फ्यू अभी भी जारी रहेगा। गृह विभाग ने नाईट कर्फ्यू की अवधि को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोई रोक-टोक नहीं रहेगी। दरअसल प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने पर सरकार बाजारों को अनलॉक कर रही है। 1 जून से लगातार रियायतें देने का काम जारी है। 15 जून को सरकार ने नाईट कर्फ्यू की अवधि घटाकर रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर दी थी। जिसके बाद 2 जुलाई को कर्फ्यू की अवधि में 1 घंटे की और कटौती की गई थी। अब नगरीय क्षेत्रों में रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक पाबंदी लागू है, जो 31 अगस्त तक जारी रहेगी।

अगले दो महीनों में आ सकती है, बच्चो के लिए कोरोना वैक्सीन

संभावित तीसरी लहर के चलते नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा, हालांकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में है। लेकिन संभावित तीसरी लहर और देश में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए नाईट कर्फ्यू अभी भी जारी रखा गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur