WhatsApp का बड़ा एक्शन- 20 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन

Whatsapp

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश दुनिया में सबसे ज्यादा यूस होने वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने भारत को बड़ा झटका दिया है। व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने 20 लाख से ज्यादा भारतीयों के अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है।कंपनी ने यह कदम नए आईटी नियम (New IT Rules) का पालन करते हुए सुरक्षा के लिहाज से उठाया है।

APY Scheme: हर दिन 7 रुपये की बचत और 5000 रुपये पेंशन, जानें क्या पूरी योजना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने अगस्त महीने में 420 की शिकायते मिलने के बाद नए आईटी नियम (New IT Rules) का अनुपालन करते हुए इस महीने कंपनी ने 20 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया है।420 यूजर रिपोर्ट में से अकाउंट सपोर्ट के 105, बैन अपील के 222, अन्य सपोर्ट के 34, प्रोडक्ट सपोर्ट के 42 और सुरक्षा के लिए 17 आवेदन मिले है, जिसपर कार्रवाई की गई।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)