11 दिनों से आंदोलन कर रहे कृषि छात्रों ने की कॉलेज की तालाबंदी, एक छात्र की तबियत बिगड़ी

student-protest-in-front-of-agriculture-college-

ग्वालियर ।  अपनी मांगों को लेकर पिछले 11 दिनों से कृषि महाविद्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे कृषि छात्रों ने आज कॉलेज की तालाबंदी कर दी।  छात्रों की मांग है कि निजी कॉलेजों से आने वाले किसी भी छात्र को एम एस सी में सीधा प्रवेश नहीं दिया जाये, आन्दोलनकारी छात्रों का कहना है वह कंपटेटिव एग्जाम पास करके प्रवेश लेते हैं जबकी निजी कॉलेज के कृषि स्नातक छात्र सीधे एम एस सी में प्रवेश लेने आते है जो गलत हैं । उनका कहना है कि हमारा प्रदर्शन और धरना आंदोलन पिछले 11 दिनों से चल रहा है जिसमें तीन छात्रों की तबियत बिगड़ चुकी है आज एक छात्र की स्थिति गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा लेकिन विश्वविद्यालय ,कॉलेज प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने आज तक सुध नहीं ली कोई देखने तक नहीं आया,पिछले दिनों प्रदेश के कृषि मंत्री को भी बताया लेकिन उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिया, इसके चलते हमने आज कॉलेज की तालाबंदी की है सभी छात्र इस आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं छात्रों ने चेतावनी दी कि  यदि जल्द हमारी मांग नहीं मानी गई और निजीकरण नहीं रोका गया तो और उग्र आंदोलन किया जायेगा।

 


About Author
Avatar

Mp Breaking News