रेत की खदान धंसने से 5 मजदूरों की मौत, अवैध खनन करने के दौरान हुआ हादसा

5-laborers-died-due-to-sand-mines-collapsed-in-barwani

बड़वानी| मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में रेत खदान धंसने से पांच मजदूरों की मौत हो गई| घटना जिले के अंजड़ के छोटा बड़दा गांव की है, अवैध रूप से रेत खनन जारी था, जहां रेत खदान धसने से मौके पर पर ही 5 लोगों की मौत हो गई है। खदान धंसने से मजदूर अंदर दब गए। जब तक पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तब तक पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक घटना छोटा बड़दा गांव की है। यहां शनिवार सुबह 11:30 बजे के करीब रेत खनन के दौरान खदान धंस गई। यहां कुछ मजदूर अवैध रेत खनन के काम में लगे थे। तभी खदान धंस गई और मजदूर अंदर दब गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पांचों मजदूरों के शव बाहर निकाल लिए हैं। मृतक मजदूरों की शिनाख्त की जा रही है। घटना स्थल पर भारी मात्रा में भीड़ जुट गई है, मौजूद लोगों में जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। बता दें कि रोक के बावजूद जिले में लगातार अवैध रेत का काम जारी है, जिस पर जिम्मेदार लगाम लगाने में नाकाम है|  


About Author
Avatar

Mp Breaking News