ईयरफोन्स निर्माता जर्मन कंपनी ब्लॉपंक्त का नया नेकबैंड ईयरफोन BE 100 भारत में लॉन्च हुआ है।
कंपनी का दावा है इसे फुल चार्ज करने पर 100 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।
इसके साथ ही कंपनी का यह भी दावा है कि महज 10 मिनट की चार्जिंग पर इससे 10 घंटे का प्लेबैक मिलता है।
इस नेकबैंड की कीमत 1,299 रुपये है। ये पूरी तरह से फ्लेक्सिबल नेकबैंड ईयरफोन है।
इस ईयरफोन सेट में आपको मैग्नेटिक ईयरटिप्स मिलेंगे। इसमें आपको इन-लाइन कंट्रोल भी मिलेगा।
इन-लाइन कंट्रोल के जरिए आपको कॉल रिसीव करने या रिजेक्ट करने और म्यूजिक स्विच करने में बेहद आसानी होगी।
खास बात ये है कि इसमें LCD बैटरी इंडिकेटर दिया गया है जिसके जरिए आप बैटरी का स्टेटस भी देख सकते हैं।
ये वाइब्रेशन कॉल अलर्ट से लैस है। यानी आपको फोन साइलेंट होने पर भी वाइब्रेशन अलर्ट मिलेगा।
कंपनी ने इसमें ऐसी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है जिससे भीड़भाड़ वाले इलाके में भी आपको बेहतरीन म्यूजिक अनुभव मिलेगा।
ये ईयरफोन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। इसके साथ ही इसमें वॉयस असिस्टेंट फीचर भी दिया गया है।