हल्द्वानी. उत्तराखंड के एक आर्टिस्ट ने अपनी कला से नया विश्व स्तरीय कीर्तिमान बनाया है. मेडिकल कॉलेज में आर्टिस्ट के तौर पर काम करने वाले प्रकाश उपाध्याय ने दुनिया का सबसे छोटा गिटार तैयार किया है.
उपाध्याय द्वारा बनाया गया यह छोटा गिटार एक वर्किंग मॉडल है, जिसे लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है.
यह गिटार महज 3 सेंटीमीटर का है, लेकिन हैरत की बात यह है कि इसे बजाया जा सकता है और इसकी धुन को सुना भी जा सकता है.
उपाध्याय ने ने सिर्फ 3 सेंटीमीटर लम्बाई वाले इस गिटार को शुद्ध चन्दन की लकड़ी, तांबे व एल्युमीनियम के तार व पिन की मदद से तैयार किया है.
इस छोटे से गिटार में हैरान करने वाली खूबियां और भी हैं. सबसे पहले तो यही जानें कि उपाध्याय को यह कारनाम करने में सिर्फ 4 घंटे 30 मिनट का वक्त लगा.
उपाध्याय के कारनामों की लिस्ट बड़ी लंबी है. 2013 में उपाध्याय ने इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे छोटी हस्तलिखित किताब बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज कराया था.
उपाध्याय के कारनामों की लिस्ट बड़ी लंबी है. 2013 में उपाध्याय ने इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे छोटी हस्तलिखित किताब बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज कराया था.