25 अगस्त को Lamborghini Huracan Tecnica भारत में लॉन्च होने वाली है। कार की डिजाइन किसी को भी अपनी और आकर्षित कर सकती है।

Lamborghini Huracan Tecnica में V10 इंजन दिया गया है, जिसका इस्तेमाल पहले भी Huracan STO में किया जा चुका है।

Lamborghini की नई कार कंपनी के सभी मॉडल में बेस्ट मानी जा रही है। यह ना सिर्फ सड़कों के लिए बल्कि रेस के लिए भी परफेक्ट हैं।

इसका इंजन 640 hp पॉवर और 565Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 100 kmph तय करने के लिए इस कार को सिर्फ 3.2 सेकेंड लगते हैं।

कार की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है। Lamborghini Huracan Tecnica की डिजाइन काफी हद तक सियान मॉडल की तरह है

कार में Y-शेप की इसर्ट, नए 20 इंच के एलॉय व्हील्स, अपडेटेड विंडो लाइन और  कार्बन फ़ाइबर इंजन है। इसमें Hexagon शेप के दोहरे एग्जोस्ट पाइप, नया  इंटीग्रेटेड दिफ़्यूजर और रियर स्पॉइलर दिया गया है।

कार में खास LDVI सीस्टम को जोड़ा गया है। इसकी संभावित कीमत 4-6 करोड़ रुपये के बीच में हो सकती है।

यह भी देखें..