23 फरवरी से आयोजित होने वाले नर्मदा गौ कुंभ के लिए किया विशेष पूजन

जबलपुर। संदीप कुमार शर्मा।

जबलपुर के नर्मदा तट ग्वारीघाट में 23 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित होने वाले नर्मदा गौ कुंभ के लिए शनिवार को विशेष पूजन किया गया. इस दौरान सबसे पहले मां नर्मदा का पूजन किया गया और उनसे गौ कुंभ आयोजन निर्विघ्न संपन्न करने के लिए आशीर्वाद मांगा गया. शहर के सभी साधु संतों और गौ कुंभ आयोजन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में यह विशेष पूजन किया गया. इस पूजन समारोह में प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट भी मौजूद थे इस दौरान उन्होंने बताया कि यह गौ कुंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश शासन के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसके आयोजन के लिए अलग से राशि का प्रावधान बजट में कर दिया गया था गौ कुंभ के दौरान देश विदेश से साधु संत नर्मदा तट पर आएंगे और यहां पर नर्मदा के संबंध में अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे सांस्कृतिक दलों के द्वारा भजन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे इस गौ कुंभ में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पहुंचेंगे. इस गौ कुंभ के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन नर्मदा के प्रदूषण को कम करने के लिए जन जागृति अभियान चलाना चाहती है इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे. नर्मदा गौ कुंभ का 3 मार्च को समापन होगा. प्रदेश शासन को उम्मीद है कि 23 फरवरी से 3 मार्च के बीच में लगभग दस लाख श्रद्धालु नर्मदा गौ कुंभ में शामिल होंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News