WhatsApp New Features: मैसेजिंग और कॉलिंग प्लेटफ़ॉर्म व्हाट्सएप अब लोगों के जीवनशैली का अहम हिस्सा बन चुकी है। दुनियाभर की बड़ी आबादी इस एप का इस्तेमाल कर रही है। मेटा भी एप में समय-समय पर बदलाव करता रहता है। यूजर्स को जल्द ही कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। इस लिस्ट में Recently Online फीचर, चैट पिन फीचर और चैनल अपडेट समेत कई फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप मेटा AI फीचर भी लेकर आया है। ऐसे तीन नए और यूनिक फीचर्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, इनमें से कुछ प्राइवसी बढ़ाएंगे तो कुछ चैटिंग को और भी मजेदार बनाएंगे।
पता चलेगा कौन आया ऑनलाइन
WABetaInfo के मुताबिक व्हाट्सएप फिलहाल नए “Recent Online” फीचर पर काम कर रहा है। यह सुविधा कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए शुरू हो चुकी है। आने वाले कुछ दिन में यह सभी यूजर्स तक पहुँच सकता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स को उन कॉन्टैक्ट्स के बारे में पता चलेगा, जो हाल ही में ऑनलाइन थे। इस तरह यूजर्स तय कर पाएंगे कि उन्हें किससे बात करनी है।
एक से अधिक मैसेज कर पाएंगे पिन
व्हाट्सएप पर जल्द ही में किसी ग्रुप या चैट में एक से अधिक मैसेज करने की सुविधा शुरू होगी। इससे पहले यूजर्स को सिर्फ एक मैसेज Pin करने की अनुमति थी। यह फीचर फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। इस इस्तेमाल करने चैट बॉक्स या ग्रुप में किसी जानकारी को ढूँढना आसान होगा।
व्हाट्सएप चैनल पर मिलेंगे कई नए फीचर्स
व्हाट्सएप चैनल के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिनकी टेस्टिंग जारी है। जल्द ही चैनल अपडेट फॉरवॉर्डिंग फीचर मिल सकता है, जिससे यूजर्स का समय बचेगा। इसके अलावा यूजर्स आसानी से अपने पसंदीदा चैनल को पिन भी कर सकते हैं। इसके अलावा चैनल को फॉलो और अनफॉलो करना पहले से आसान हो गया है।