EVM पर घमासान: अब रायसेन में खराब हुई स्ट्रांग रूम की LED, पचौरी ने किया निरीक्षण

EVM-tempering-now-Raisen-strong-room-LED-malfunctioned-

भोपाल/रायसेन। वोटिंग के बाद अब प्रदेश में ईवीएम पर सियासत तेज हो गई है। स्ट्रांग रूम तक ईवीएम पहुंचने में लापरवाही और उनके रखरखाव को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल खड़े कर रही है। राजधानी भोपाल में स्ट्रांग रूम के बाहर लगी एसईडी बंद होने के बाद अब रायसेन जिले में भी ऐसी ही घटना सामने आई है। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) और निर्वाचन आयोग से किया अनुरोध कर इस मामले को गंभीरता से लेने के लिए कहा है। 

भोपाल के बाद अब रायसेन में भी हुई मतगणना कक्ष के बाहर लगी एलइडी खराब होने की खबर मिल रही है। इसे लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर आपत्ति जताई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भोजपुर विधानसभा प्रत्याशी सुरेश पचौरी रायसेन रवाना हुए हैं। इससे पहले उन्होंने भोपाल की पुरानी जेल में रखी ईवीएम के स्ट्रांग रुम का भी निरीक्षण किया था। रायसेन पहुंचे पचौरी ने स्थानीय कार्यकर्ताओंं को सावधानी बरतने की सलाह दी है। कांग्रेस ने शनिवार को ईवीएम की सुरक्षा में सामने आ रही चूक पर सरकार और सरकारी मशीनरी पर हमला बोला था। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News