दिग्विजय सिंह ने अमित शाह पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, इन 8 बातों के जवाब दिए

उन्होंने कहा कि खिलचीपुर की सभा में केंद्रीय गृहमंत्री ने 17 बार उनका नाम लिया और 8 झूठे आरोप लगाए। पूर्व सीएम ने इन सभी बिंदुओं पर अपना जवाब देते हुए सभी को ख़ारिज किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की आदत है झूठ फैलाना और ये तमाम आरोप सरासर ग़लत है।

Digvijaya

Digvijaya Singh replied to Amit Shah’s allegations : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजिय सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को घेरते हुए उनपर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले मध्य प्रदेश आए शाह ने अपने भाषण में 17 बार उनका नाम लिया और 8 झूठे आरोप लगाए। तंज़ करते हुए उन्होंने कहा कि इससे उनका प्रेम झलकता है लेकिन वो जो बातें कह रहे थे वो सरासर झूठी हैं।

अमित शाह पर झूठ बोलने का आरोप

दिग्विजय सिंह ने एक्स पर लिखा है कि ‘कल खिलचीपुर की सभा में अमित शाह  जी ने अपने भाषण में १७ बार मेरा नाम लिया। यह उनका मेरे प्रति जो अपार प्रेम है वह दर्शाता है। मैं उनका आभारी हूँ। लेकिन जो झूठ बोलने के संस्कार उनके गुरू नरेंद्र मोदी ने उन्हें दिये हैं वह उनके भाषण में ८ बार नज़र आये।’

Continue Reading

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।